राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा, GDP में भारी गिरावट का कारण “गब्बर सिंह टैक्स”

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर अपनी राय का तीसरा वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए GDP में आई भारी गिरावट का कारण GST को बताया है।

0
491

2021 के पहले क्वार्टर में सकल घरेलू उत्पाद, GDP, में आयी भारी गिरावट को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को GST के मुद्दे पर भी घेरा और कहा कि मोदी सरकार जीएसटी को सही तरह से लागू करने में नाकाम रही है। उन्होंने GDP में आयी भारी गिरावट का कारण भी जीएसटी को बताया है।

हाल ही में राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी राय का तीसरा वीडियो जारी किया है। राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)।इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे- लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियाँ और युवाओं का भविष्य, राज्यों की आर्थिक स्थिति। GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।”

राहुल गांधी का कहना है कि वह कई बड़े अर्थशास्त्रियों से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी UPA का आईडिया था लेकिन NDA का टैक्स पूरी तरह से अलग है। राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि GST में चार अलग-अलग रेट इसलिए रखे गए हैं क्योंकि जिसकी पहुँच हो वह टैक्स को आसानी से बदल पाए और जिसकी ना हो वह इसके बारे में कुछ कर ही ना पाए। राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस कदम को गरीब और किसान परिवारों पर आक्रमण की तरह बताया है।

Image Source: Screengrab from video tweeted by @RahulGandhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here