राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने कोरोना काल में पकाए खयाली पुलाव

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ट्वीट कर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में सिर्फ खयाली पुलाव पकाने का काम किया है।

0
473

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहें। कोरोना काल की बात हो या फिर सीमा पर चीनी सेना के साथ विवाद की, राहुल गांधी ने मानो कसम खा ली हो कि वह केंद्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर के ही मानेंगे। अब हाल ही में एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेने की कोशिश की है।

राहुल गांधी ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की विफलताओं को गिनाया और निशाना साधते हुए लिखा कि इस संकट काल में केंद्र सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए, जिनमें से एक ही सच निकला।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा ‘कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:

  • 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
  • आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
  • 20 लाख करोड़ का पैकेज
  • आत्मनिर्भर बनो
  • सीमा में कोई नहीं घुसा
  • स्थिति संभली हुई है

हालांकि ये पहली बार नहीं था जब राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर हुए हो। कोरोना काल में जहां हर देश अथव्यवस्था की मार झेल रहा है तो वहीं राहुल गांधी इस कठिन समय में भी वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी शायद इस बात को भूल गए हैं कि जिस देश की सरकार को वह वैश्विक महामारी के दौरान हुई विफलताओं पर घेर रहे हैं, वो देश और सरकार उनकी भी हैं। ये राहुल गांधी की जिम्मेदारी भी है कि वह आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला छोड़ इस कठिन और मुश्किल दौर में भारत सरकार का साथ दें और अन्य देशों के लिए मिसाल कायम रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here