नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्टी के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में ‘युवा आक्रोश रैली’ को संबोधित करने पंहुचे। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने आर्थिक संकट और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश तो की लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने ही एक बयान से खुद को चर्चा का विषय बना दिया है। कार्यक्रम (Jaipur) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के एक बयान के चलते सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है।
दरअसल युवाओं की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘केन्द्र सरकार युवाओं पर ध्यान नहीं दे रही। 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हम हिन्दुस्तान को मन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं। इसके आगे उन्होने कहा कि ‘हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे और होशियार युवा हैं। हिंदस्तान का युवा हिंदुस्तान को ही नहीं देश को भी बदल सकता है, लेकिन आज का युवा बेरोजगारी का शिकार है’। पिछले साल 1 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है।
For @RahulGandhi Hindustan is just a small part of desh. His desh includes Pakistan Bangladesh and Italy#RahulGandhi pic.twitter.com/4qMnWeQUVB
— my Name is CAA (@bagga_daku) January 28, 2020
राहुल गांधी ने जैसे ही ये बयान दिया, उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। ट्विटर पर यूज़र्स ने राहुल गांधी की इस वीडियो पर काफी मज़े लिए। एक यूज़र ने राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए लिखा आ गया पप्पू, हिन्दुस्तान और देश अलग-अलग चीज़ है मित्रों। जबकि एक अन्य यूज़र ने लिखा राहुल गांधी का देश मतलब इटली। राहुल गांधी की ये वीडियो हर सोशल साइट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
Image Source: Tweeted by @INCIndia