टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे राहुल द्रविड़, जानिए कितने साल के लिए हुआ करार कितनी होगी सैलरी

टीम इंडिया के नए हेड कोच अब राहुल द्रविड़ होंगे। उन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के बाद इस पद को संभालने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें इसे लेकर उनकी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुख्य सचिव जय शाह के साथ मुलाकात हुई थी।

0
343
चित्र साभार: ट्विटर @DDNational

टीम इंडिया के नए कोच के तौर पर अब राहुल भ्रमण का नाम सामने आ रहा है।  आई पी एल 2021 के फाइनल मैच के बाद उन्होंने टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने के लिए हामी भर दी है। सूत्रों के मुताबिक, द्रविड़ को इस पद के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें बोनस भी मिलेगा। मौजूदा कोच रवि शास्त्री की सैलरी 8.5 करोड़ रुपये है। द्रविड़ 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद पद संभाल लेंगे। उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि द्रविड़ हेड कोच बनने के लिए तैयार है। राहुल द्रविड़ का हेड कोच बनना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों के लिए दूसरे कोच भी ढूंढने का सिलसिला जारी है। मौजूदा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ अपने पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही पारस म्हामब्रे गेंदबाजी कोच बनेंगे। वह मौजूदा बॉलिंग कोच भरत अरुण का स्थान लेंगे। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं किया गया है। भारतीय टीम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस बदलाव के दौरान नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। सूत्र ने कहा कि कई युवा खिलाड़ी पहले भी द्रविड़ के साथ काम कर चुके हैं। इससे भारतीय क्रिकेट को भी आसानी होगी और टीम चैंपियन बनने की ओर अग्रसर हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here