बातों को घुमाने में राहुल से आगे निकले पुडुचेरी सीएम, जनता के सामने झूठ बोलकर बन गए मुँह मिया मिट्ठू!

आज पुडुचेरी पहुंचे राहुल गांधी के सामने महिला ने खड़े होकर अपनी परेशानी बताना शुरू कर दिया। वह महिला तमिल भाषा में बोल रही थी। इस वजह से राहुल को कुछ भी सही ढंग से समझ नहीं आ रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री नारायणस्वामी  महिला की बातों को घुमा फिरा कर राहुल गांधी को सुनाई और अपनी तारीफ खुद कर ली।

0
515
चित्र साभार: ट्विटर @INCIndia

आज कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पुडुचेरी पहुंचे थे, जहां वह केंद्र शासित प्रदेश पहुंच कर सोलई नगर क्षेत्र में मछली पकड़ने वाले समुदाय और एक गर्ल्स कॉलेज की छात्रों से मिले थे। साथ ही उनकी परेशानी जानने का भी प्रयास किया। इसी बीच वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी को खड़े होकर अपनी परेशानी बताना शुरू कर दिया। वह महिला तमिल भाषा में बोल रही थी। इस वजह से राहुल को कुछ भी सही ढंग से समझ नहीं आ रहा था, लेकिन राहुल के साथ मौजूद रहे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणस्वामी, महिला की बातों को घुमा फिरा कर राहुल गांधी को सुनाई और अपनी तारीफ खुद कर ली।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस हरकत की हर जगह निंदा की जा रही है। दरअसल राहुल गांधी जब वहां मौजूद मछुआरों की परेशानी सुन रहे थे, तभी एक महिला खड़ी हो गई और उसने बताया कि जब निवार तूफान आया था, तो सारा इलाका तहस-नहस हो गया था, लेकिन हालात अभी भी वही है। महिला ने मुख्यमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, “यह वही मुख्यमंत्री है, जो तूफान के बाद हमसे मिलने तक नहीं आए थे।” बता दे राहुल को महिला की भाषा समझ नहीं आई थी। इसी वजह से मुख्यमंत्री ने महिला की बातों को नजरअंदाज करते हुए राहुल को कहा कि महिला उनके कार्य की काफी तारीफ कर रही है।

हम आपको बता दें मुख्यमंत्री ने राहुल से कहा कि महिला तमिल भाषा में बोल रही कि यह वही मंत्री है जो तूफान के समय हमसे मिलने आए थे, वह हमारी काफी मदद कर रहे थे। हालांकि राहुल कुछ समझ नहीं पाए। इसलिए वह हां में हां मिलाते गए, लेकिन यह मामला उजागर तब हुआ जब बीजेपी नेता सीटी रवि ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा था। सीटी रवि ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘कांग्रेस नेता झूठ बोलने में राहुल गांधी के साथ प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं! महिला वीडियो में बोल रही कि सरकार ने चक्रवात के दौरान मदद नहीं की, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे ट्रांसलेट करते हुए कहा कि महिला बोल रही है कि हमने उसकी चक्रवात के दौरान काफी मदद की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here