हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, बोले : देश में दो मॉडल काम कर रहे हैं एक विलंब का मॉडल एक विकास का मॉडल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज हिमाचल प्रदेश पहुंचे। हिमाचल प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी ने नई सौगात दे दी। पीएम मोदी ने कहा पार्टी प्रभारी रहते हुए मेरे जीवन को हिमाचल ने दिशा देने का काम किया है। मोदी लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश में भाजपा के प्रभारी रहे हैं व इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों का रुख किया है।

0
117
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंच और हिमाचल प्रदेश के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और इतिहास को नमन किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहस रेणुका जी आस्था का केंद्र है। भगवान परशुराम व उनकी मां रेणुका जी ने आज देश के विकास में योगदान दिया। बिजली प्रोजेक्ट से लोगों की आकांक्षा पूरी होगी। रेणुका मां व परशुराम की धरती से देश के लिए आज नई धारा निकली है। लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए बिजली की अहम भूमिका है। पढ़ाई, उद्योग व मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा पार्टी प्रभारी रहते हुए मेरे जीवन को हिमाचल ने दिशा देने का काम किया है। मोदी लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश में भाजपा के प्रभारी रहे हैं व इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों का रुख किया है।

हिमाचल प्रदेश को दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश को चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। हिमाचल सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी पौने एक बजे मंच पर पहुंचे। मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर मात्र सात लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंच पर दोबारा पीएम मोदी का स्वागत किया। स्मृति चिन्ह के रूप में त्रिशूल भेंट किया। त्रिशूल में डमरू भी लगा है। इसके अलावा चंबा थाल और पशमीना शाल भी मोदी को भेंट की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने सेपू बड़ी की भी खूब तारीफ की। सेपू बड़ी मंडी का विशेष पकवान है।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा जिस काम को मोदी ने अपने हाथ में लिया वह नामुमकिन नहीं हो सकता, क्‍योंकि मोदी हैं तो मुमकिन हैं। अनुराग ने कहा कि उनसे विपक्ष ने पूछा कि मोदी से क्या मांगोंगे, मैंने कहा हमे मांगने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य क्षेत्र में मोदी की सरकार ने मेडिकल कालेज और एम्स दिए। मोदी ने हिमाचल आईएमएम, हाइड्रो कालेज, मेडिकल कालेज दिए। रेलवे को लेह तक ले जाने के लिए काम किया तो मोदी ने किया। अटल टनल भी मोदी सरकार ने बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here