बंगाल के हल्दिया से ममता पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी,बोले, “भारत माता की जय के नारे से नाराज हो जाती हैं”

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के हल्दिया में रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता दीदी भारत माता की जय के नारे से भी नाराज हो जाती है।

0
346
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हल्दिया में लोगों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली में कहा, “अगर आप दीदी से अपने अधिकारों को मांगते हैं तो वह नाराज हो जाती हैं, वह भारत माता की जय के नारे से भी नाराज हो जाती हैं!” उत्तराखंड के चमोली जिले में जो आपदा आई है उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में ना हो, यानी कि वहां के लोगों का हौसला किसी भी आपदा को मात दे सकता है।

बंगाल की हल्दिया में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,”भारत सहित पूरी दुनिया को दिशा दिखाने वाले महान मनीषियों,संतो,वीरों की पावन धरा बंगाल को मैं सर झुका कर नमन करता हूं… पिछली बार मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर बंगाल आया था। आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल से जुड़ी लगभग 5000 करोड रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आपके बीच आया हुँ… पश्चिम बंगाल का विकास और यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण केंद्र सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है। कोलकाता में 8.50 हजार करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है, इस बार बजट में केंद्र सरकार ने इस अभियान को और विस्तार दिया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से वादा किया है कि यदि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनती है। तो पहली कैबिनेट की बैठक में भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए बनाई गई सभी योजनाओं को हरी झंडी दे दी जाएगी। इसके अलावा पिछली सरकार के द्वारा जिन योजनाओं से यहां के किसानों को वंचित रखा गया है उन योजनाओं का लाभ भी किसानों को दिया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए पश्चिम बंगाल के 25 लाख किसानों ने अब तक फॉर्म भरे हैं लेकिन यहां की सरकार केवल 6000 किसानों को ही हरी झंडी दिखा पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here