भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इन जनसभाओं में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी भी पश्चिम बंगाल के लोगों से भाजपा की सरकार बनाने का निवेदन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि, अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है। केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि, कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा,”चार दौर का मतदान, टीएमसी खंड-खंड हो गई। बाकी चार दौर का मतदान, दीदी-भाइयों का पत्ता साफ। पांचवें चरण के मतदान में भी कमल के फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है। ”
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपका एक वोट टीएमसी का ही पत्ता साफ नहीं करेगा बल्कि यहां से माफिया राज भी खत्म होगा। मुझे आप से एक शिकायत है। लोकसभा चुनाव के दौरान मैं यहां दो बार आया।जब मैं पहली बार आया था तब तो इतनी भीड़ नहीं थी लेकिन इस बार आप लोग हर बार से ज्यादा संख्या में आए हैं।
कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा।
5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है।
इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/9TcHIfGGbf
— BJP (@BJP4India) April 17, 2021