राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ” देशवासियों के साथ मनाना है आजादी का 75वां साल”

0
431
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आजादी का अमृत महोत्सव नाम के कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा,’कई ऐसे लोग है जो कई पीढ़ियों से देश और समाज के लिए कोई न कोई महान काम कर रहे हैं। उनकी सोच और विचारों को हमें सामने लाना है। देश को उनके प्रयासों से जोड़ना है। यह भी इस अमृत महोत्सव की मूल भावना है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये वर्ष जितना ऐतिहासिक, गौरवशाली है, देश के लिए जितना अहम है, देश उसे उतनी है भव्यता और उत्साह के साथ मनाएगा। हमारा सौभाग्य है कि समय ने, देश ने इस महोत्सव को साकार करने की जिम्मेदारी हमें दी है। आज़ादी के 75 साल का ये पर्व एक ऐसा पर्व होना चाहिए जिसमें स्वाधीनता संग्राम की भावना, उसका त्याग साक्षात अनुभव हो सके। जिसमें देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी हो और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी। जिसमें सनातन भारत के गौरव की भी झलक हो, जिसमें आधुनिक भारत की चमक भी हो। मुझे खुशी है कि ये कमिटी अपने इस कर्तव्य के लिए कड़ी मेहनत के साथ जो आशा-अपेक्षाएं हैं, जो सुझाव आए हैं और जो आते रहेंगे, जन-जन तक पहुंचने का जो प्रयास है उसमें कोई कमी नहीं रहेगी।”

आजादी के 75 वर्षगांठ पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया है। इसकी अध्यक्षता खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।इस समिति में अनेकों केंद्रीय मंत्री, मुख्‍यमंत्री, राज्‍यपाल, भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और अन्‍य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। इस कमेटी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here