प्रधानमंत्री मोदी ने आज रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बगहा मैं एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और राम मंदिर जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर विपक्ष पर कई हमले किए प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में विपक्ष पर वार करते हुए कहा, ” जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो उन्होंने झूठ फैलाया की बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी। अब एक साल होने को है लेकिन क्या किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता गई? वहीं जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया तब भी उन्होंने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी!..खून की नदियां बह जाएंगी!.. न जाने क्या क्या बोला गया? आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर है!”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए के विरोध में खड़े लोगों के पास ना तो तथ्य हैं और ना ही तर्क !.. राष्ट्रहित और जनहित के लिए उठाए गए हर कदम का विरोध करना। हताशा निराशा का वातावरण पैदा करना नकारात्मकता-नकारात्मकता नकारात्मकता यही इनकी रणनीति है! इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जनजातीय समाज देश की सुरक्षा समृद्धि और संस्कारों के संरक्षक हैं। यह चंपा और अरण्य रामायण काल से ही इसका जीता जागता साक्षी रहा है। जनजातीय समाज में हर कदम पर प्रभु श्री राम माता सीता का साथ दिया है। इसलिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का इंतजार भी हमारे बनवासी साथी पीढ़ियों से कर रहे हैं। आज पूरे देश के सहयोग से जनभागीदारी से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन इस समय भी आपको उन लोगों को नहीं भूलना है जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे, राम मंदिर निर्माण में अड़चनें खड़ी कर रहे थे।