लगातार कई राजनेताओं और पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अब कांग्रेस पार्टी में बड़ी भूमिका चाहते हैं। वे चाहते हैं कि अब वे चुनावी रणनीतिकार से एक कद्दावर राजनीतिक बन जाए। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कई सुझाव भी दिए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार प्रशांत किशोर ने यह सुझाव दिया है कि पार्टी को अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही एक स्पेशल एडवाइजरी कमेटी बनानी चाहिए, जो राजनीति से जुड़े बड़े फैसले ले। इस कमेटी में ज्यादा सदस्य न हो और यह गठबंधन से लेकर चुनावी कैंपेन की रणनीति तक हर राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा करके ही आखिरी फैसला इसी के माध्यम से लिए जाये। ।
आपको बता दें प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी, बिहार में जनता दल यूनाइटेड, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ काम किया है। अब अगर प्रशांत किशोर एक्टिव पॉलिटिक्स में आते हैं तो निश्चित रूप से कांग्रेस को कोई फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा और नरेंद्र मोदी के पूरे कैंपेन में मुख्य भूमिका प्रशांत किशोर ने ही निभाई थी। जिसमें भाजपा को जबरदस्त जीत मिली थी और नरेंद्र मोदी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए थे। प्रशांत किशोर ने ही 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी को चाय पर चर्चा और थ्रीडी होलोग्राम रैली का इनोवेटिव आइडिया दिया था।