भारत देश में किसी भी समय पर कोई भी व्यक्ति राजनीति कर सकता है। कोई व्यक्ति धर्म की राजनीति करता है, कोई लाशों के ढेर पर राजनीति करता है, तो कोई दुष्कर्म जैसी निर्मम घटनाओं पर भी राजनीति करता है। कुछ दिनों पहले हमने हाथरस में ऐसी राजनीति का गंदा स्वरूप देखा था जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी जैसे दलों ने समाज को बाटने की कोशिश की थी। अब ऐसा ही कुछ नजारा पंजाब में होशियारपुर के जलालपुर गांव में अनुसूचित जाति की बेटी के साथ दुष्कर्म तथा हत्या के बाद सामने आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पंजाब में बच्ची के साथ दरिंदगी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की चुप्पी पर सवाल उठाए।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने घटना की निंदा करते हुए कहा, ” कि इस जघन्य वारदात पर कांग्रेस की चुप्पी शर्मनाक है। ” इस घटना को लेकर उन्होने राजद नेता तेजस्वी पर भी निशाना साधा। निर्मला सीतारमण ने कहा, “तेजस्वी यादव ने बिहार की बेटी के साथ हुई दरिंदगी की वारदात पर राहुल गांधी से सवाल नहीं पूछा?” राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पंजाब और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित प्रदेशों में दुष्कर्म की वारदात नहीं दिखाई दे रही हैं। जबकि यह लोग हाथरस में प्रदर्शन करने लगते हैं। कांग्रेस महिला सुरक्षा की राजनीति करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ इसके जवाब में राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “UP के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की।
अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहाँ भी न्याय के लिए लड़ने जाऊँगा।”
UP के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की।
अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहाँ भी न्याय के लिए लड़ने जाऊँगा।#Hathras
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2020
Image Source: Tweeted by @INCIndia