महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति, देवेंद्र फडणवीस बोले हम सरकार बनाएंगे, इस बार शपथ सही समय पर होगा

सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ चुकी है। एक ही दिन में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं ने ऐसे बयान दे दिए हैं जिससे यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही भाजपा की सरकार भी बन सकती है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भाजपा की अगली सरकार की ताजपोशी, पिछली साल की तरह दिन निकलने से पहले नहीं बल्कि सही समय पर होगी।

0
360

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते समय एक बड़ा बयान दिया ।उन्होंने कहा, “मौजूदा महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार से जनता नाराज है!उनकी सरकार के गिरने के बाद हम सरकार बनाएंगे!.. देवेंद्र फडणवीस का बयान महाराष्ट्र में पिछले साल महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनाने के ठीक 1 साल बाद आया था!” 23 नवंबर 2019 को देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के समर्थन से सरकार बनाई थी,हालांकि उनकी सरकार 80 घंटे ही चल पाई थी!..देवेंद्र फडणवीस से पहले भी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री ने बयान देते हुए कहा था, बहुत जल्द महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी!…

देवेंद्र फडणवीस ने पिछले साल अचानक सुबह-सुबह सरकार बनाकर पूरे देश की राजनीति को एक अलग ही मोड़ पर ले जाकर खड़ा कर दिया था!… देवेंद्र फडणवीस के बयान से पहले भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे ने इसी तरह का एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा अगले दो से 3 महीनों में महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी। इसके लिए पार्टी ने सारी तैयारियां भी कर ली है। हम विधान परिषद चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारी सरकार बाकी के 4 साल पूरे करेगी। विपक्षी नेता हताशा में बात कर रहे हैं क्योंकि सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी है। वह अच्छी तरह जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता सरकार के साथ है पिछले साल जो 3 दिन की सरकार बनी थी आज उसकी डेथ एनिवर्सरी है।

Image Source: Tweeted by @Dev_Fadnavis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here