नेपाल में फिर शुरू हुआ सियासी संकट, प्रधानमंत्री केपी शर्मा को उन्हीं की पार्टी से निकाला गया

नेपाल में एक बार फिर सियासी संकट आ चुका है नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को उन्हीं की पार्टी से निकाल दिया गया है।केपी शर्मा की पार्टी में उनके 2-3 समर्थक ही रह गए हैं उन्हें भी बहुत जल्दी पार्टी से निकाला जा सकता है।

0
207

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अब नए संकट में फंस चुके हैं। भारत का लगातार विरोध करने वाले प्रधानमंत्री की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी भी अब गुटों में बैठ चुकी है। एक गुट ने केपी शर्मा ओली का विरोध कर दिया है और उनकी सदस्यता को पार्टी से खत्म कर दिया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि केपी शर्मा के 2-3 समर्थक अभी पार्टी में है उन्हें भी बहुत जल्द पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। नेपाल में इस समय संसद भंग है और कार्यवाहक सरकार चल रही है। विरोधी गुट के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने न्यूज़ एजेंसी से कहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट पार्टी से सदस्यता खत्म की जाती है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएम केपी शर्मा की सदस्यता खत्म करने का फैसला पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के नेतृत्व में लिया गया है। रविवार को पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस मामले पर मुहर भी लगा दी गई। पार्टी के लोग काफी समय से केपी शर्मा से खफा चल रहे थे। पार्टी ने केपी शर्मा से कई प्रमुख बातों पर जवाब मांगा लेकिन प्रधानमंत्री पार्टी की मीटिंग में शामिल भी नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है 2021 मार्च या अप्रैल में नेपाल में दोबारा चुनाव कराए जा सकते हैं।

चीन के प्रति नरम तथा भारत के प्रति बुरा बर्ताव करने के कारण नेपाल के लोग और नेपाल के कई प्रधानमंत्री, केपी शर्मा ओली के कार्यों से खफा चल रहे हैं। प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और जब उनसे जवाब मांगा गया तो उन्होंने संसद को ही भंग कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here