दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए वहां के लोगों से वादा किया है कि यदि उनकी सरकार पंजाब में 1 ही तो प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। उनके इस वादे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और हिंदी के कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है। इंटरनेट मीडिया पर न्यूज एजेंसी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि यहां पंजाब को फ्री दी जाने वाली 300 किलोवाट बिजली तैर रही है। उनके इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद हजारों लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उसे रीट्वीट किया।
यमुना जी में तीन सौ यूनिट फ़्री बिजली तैरती हुई 😍😍🙏 https://t.co/4PmzbfeVaE
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 29, 2021
कुमार विश्वास के अलावा अलग-अलग यूजर्स ने आम आदमी पार्टी के इस वादे पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोनाफ्री, अस्पताल में बेड नही, सिलेंडर में ओक्सिजन नही,अंतिम संस्कार की लकड़ी फ्री, अबकी बार पंजाब में भी यही हाल करेंगे मिलकर
सबकुछ फ्री देंगे।
#कोरोना_फ्री#अस्पताल_में_बेड_नही#सिलेंडर_में_ओक्सिजन_नही#अंतिम_संस्कार_की_लकड़ी_फ्री
अबकी बार पंजाब में भी यही हाल करेंगे मिलकर
सब कुछ फ्री देगे— राष्ट्र प्रथम (@Vipin_micro2000) June 29, 2021
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी ने 2015 के चुनाव के दौरान वादे किए थे कि प्रदेश में 20 नए कॉलेज, 500 नए विद्यालय और 20 नए अस्पताल बनेंगे। लेकिन वर्तमान समय में दिल्ली की सरकार ने न एक भी कॉलेज बनवाया ना एक भी विद्यालय बनवाया और ना एक भी अस्पताल बनवाया। यूज़र ने तंज भरे लहजे में लिखा कि तुम भी लेलो पंजाब वालो…
AAP Promise in 2015 Delhi Manifesto :
20 New Colleges
500 New schools
20 New HospitalsAAP Delivery till date :
0 – New colleges
1 – New school
0 – New Hospitalतुम भी लेलो पंजाब वालो
— राष्ट्र प्रथम (@Vipin_micro2000) June 29, 2021