PM मोदी का राष्ट्र को संबोधन, देश की जनता से इन 7 बातों के लिए मांगा साथ

0
373

कोरोना के संकट के बीच मंगलवार को तीसरी बार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। ये लॉकडाउन देश भर के हर राज्यों में लागू रहेगा। इस लॉकडाउन के बाद अब चिन्हित क्षेत्रों में कोरोना को लेकर नियमों को और भी सख्त कर दिया जाएगा। इस बात के संकेत पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दिए। लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने देश की जनता से कोरोना के संक्रमण के लिए बनाए गए नियमो का पालन करने की भी अपील की और साथ ही देश की जनता से 7 बातों का साथ देने का आग्रह भी किया। आइए नजर डालते है पीएम मोदी के भाषण में कही गयी 7 बातों पर-

पहली बात: पीएम मोदी ने बुजुर्गों का विशेष तौर पर ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा ‘अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।‘

दूसरी बात: लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा। पीएम मोदी ने दूसरी बात रखते हुए कहा ‘लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।‘

तीसरी बात: तीसरी बात में पीएम मोदी ने कहा ‘अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।‘

चौथी बात: कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पांचवी बात: प्रधानमंत्री ने एक बार फिर गरीब परिवारों की सहायता करने की अपील करते हुए कहा ‘जितना हो सके उतना गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन की आवश्‍यकता पूरी करने की कोशिश करें।‘

छठी बात: आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।

सातवीं बात: डॉक्‍टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी जैसे लोगों का सम्‍मान करें। उनका आदर पूर्वक गौरव करें।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here