फिल्म नायक में अनिल कपूर के बॉडी डबल का रोल निभाने वाले कलाकार झेल रहे है मंदी की मार, घर चलाने के लिए बचे है केवल 3200 रुपए

0
473

लॉकडाउन के कारण लोगों की निजी ज़िन्दगी पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर गरीब तबके और दिहाड़ी मजदूरों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में तमाम ऐसे लोग है, जो रोजाना कुछ इवेंट्स और छोटे-मोटे काम के जरिए पैसा कमाते थे। हालांकि ऐसे लोगों की मदद के लिए कई फिल्मी सितारें और प्रॉडक्शन हाउस मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके है। अब अनिल कपूर के हमशक्ल आरिफ खान के ऊपर भी गरीबी का संकट गहराने लगा है।

फिल्म नायक में अनिल कपूर के बॉडी डबल का रोल निभाने वाले आरिफ खान ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया इन दिनों उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। आरिफ ने कहा “घर चलाने के लिए अब मेरे पास केवल 3200 रुपए ही बचे है और अभी लॉकडाउन के कई दिन बचे है। वैसे मैं ठीक-ठाक कमा लेता हूं, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन के चलते कोई इवेंट नहीं आ रहा है।”

हालांकि आरिफ को यकीन है कि FWICE उनकी मदद के लिए अवश्य आगे आएगी। गौरतलब है कि फिल्म में एक हीरो के साथ-साथ उसके बॉडी डबल का भी अहम रोल होता है। लेकिन आम लोग केवल अपने हीरो को ही याद करना पसंद करते है और साइड कैरेक्टर या बॉडी डबल निभाने वाले एक्टर्स का नाम कहीं गुम हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here