वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर जारी अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को तीसरी बार संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मौजूदा स्तिथी को देखते हुए देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। यानी की देश में जारी 21 दिनों की लॉकडाउन की अवधि बढ़कर अब 3 मई तक कर दी गयी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है। लेकिन लोगों की लापरवाही से इसे भी वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘देश पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। जिस तरह से देशवासियों ने त्याग और तपस्या का परिचय दिया है, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम है। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, हम विजयी कैसे हों, हमारा नुकसान कैसे हो, लोगों की दिक्कतें कैसे कम हो, इन बातों को लेकर राज्यों के साथ मैंने निरंतर चर्चाएं की हैं। सबका यही सुझाव यही आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।‘
पीएम मोदी ने आगे कहा ‘कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों से विशेष तौर पर ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने देशवासियों से कहा कि अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें। जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India