जब यूज़र ने अमिताभ बच्चन से पूछा ‘ऐश्वर्या कहाँ है रे बूढ़े’, तो बिग बी ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

0
1789

बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते है और अक्सर वे अपने फैंस के साथ किसी ना किसी तरह संपर्क करने की कोशिश करते रहते है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी समय-समय पर अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरे साझा करते रहते है और सभी त्यौहारों की बधाई भी देते है। सोमवार 13 अप्रैल के दिन बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म सुहाग का एक पोस्टर भी शेयर किया।

View this post on Instagram

एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से …. आप ठीक हो , सुरक्षित हो !! Of this there is no doubt at all , that during this pandemic, .. irrespective of caste colour creed or belief .. friend ,acquaintance or unknown .. never before and perhaps never after has one human shown so much concern and sympathy for another .. there is but one common refrain on every lip .. be safe , be protected 👏👏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इस तस्वीर पर अक्षय शर्मा नाम के एक लड़के के न कमेंट किया, “ऐश्वर्या कहाँ है रे बूढ़े।” वैसे तो स्टार्स इस तरह के कमेंट्स को इग्नोर करना ही पसंद करते है, लेकिन ये पढ़ने के बाद अमिताभ से सहन नहीं हुआ और उन्होंने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया। बच्चन ने लिखा, “वह वहाँ है जहाँ आप कभी पहुंच नहीं पाएंगे…….बाप रे बाप।” बिग बी का यह रिप्लाई देखते ही अक्षय शर्मा चारों खाने चित्त होता नज़र आया।

अमिताभ बच्चन के इस रिप्लाई की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई और लोगों ने कमेंट कर कहा कि ऐसे लोगों को इसी तरह का जवाब देना चाहिए। वहीं एक अन्य यूज़र ने अमित जी से कहा कि उन्हें ऐसे लोगों को इग्नोर करना चाहिए, ये लोग आपका रिप्लाई डिज़र्व नहीं करते। अमिताभ बच्चन का कमेंट बढ़ने के बाद अक्षय को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने फिर से कमेंट किया, “आप तो बुरा मान गए सर जी। इतना भी कोई नाराज़ होता है क्या अपने चाहने वालों से।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here