जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, अमेरिकी राष्ट्रपति को दी नए साल की बधाई

0
354

अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने फ़ोन पर ट्रंप के साथ काफी देर बात की और उनके परिवार को नए साल (New Year) की शुभकामनाएं भी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच आपसी रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरान मोदी ने ट्रम्प से कूटनीतिक संबंध गहरे करने और आगे भी द्विपक्षीय सहयोग बरकरार रखने की इच्छा जताई।

पीएमओ ने अपने बयान में कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को नए साल (New Year) की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप, उनके परिवार और अमेरिका के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की। ट्रंप और मोदी के बीच हालिया मुलाकात सितंबर में हाउडी मोदी समिट के दौरान हुई थी। यह पहली बार था, जब अमेरिका का कोई राष्ट्रपति भारतीय समुदाय की किसी रैली में शामिल हुआ था। इसके बाद दोनों नेताओं ने पहली बार एक दूसरे के साथ बातचीत की।

Image Source: Tweeted by @PMOIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here