पीएम मोदी ने जी-20 देशों को दिखाया भविष्य का रास्ता, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दूसरे दिन भी जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन में दुनिया के विकास के मसले पर बातचीत की। पीएम मोदी ने जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन में कहा, दुनिया तकनीक के सहयोग से तेजी से विकास कर सकती है।

0
740
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दूसरे दिन भी जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन में दुनिया के विकास के मसले पर बातचीत की। पीएम मोदी ने जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन में कहा, दुनिया तकनीक के सहयोग से तेजी से विकास कर सकती है। इस कार्य में विकासशील देशों को आर्थिक मदद देकर उन्हें मजबूत बनाया जाना चाहिए। मोदी ने पर्यावरण पर भी चर्चा की।

प्रकृति संरक्षण मसले पर दुनिया को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित

प्रकृति के संरक्षण मसले पर दुनिया के संपन्न देशों को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत केवल पेरिस समझौते के प्रावधानों को ध्यान में रखकर कार्य नहीं कर रहा, बल्कि उससे आगे की भी सोच रहा है। प्रकृति के साथ जीवन जीने की अपनी प्राचीन परंपरा से प्रेरित होकर भारत कम कार्बन उत्सर्जन और प्रकृति के सापेक्ष विकास व्यवस्था खड़ी करने की दिशा में कार्य कर रहा है।”

पीएम मोदी ने तकनीक पर जोर देते हुए कहा कि, “इस कार्य में अगर तकनीक का सहयोग लिया जाए तो दुनिया तेजी से विकास कर सकती है। इस सिलसिले में विकासशील देशों की आर्थिक जरूरतें पूरी की जानी चाहिए। तब पृथ्वी को बचाने की दिशा में हम बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकेंगे। समूची मानवता के हितों की रक्षा करके ही पृथ्वी की रक्षा के संकल्प को पूरा कर सकते हैं।”

पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि, “इस समय पूरा विश्व कोविड-19 के दुष्प्रभाव से अपने नागरिकों और अर्थव्यवस्था को बचाने की कोशिश में जुटा हैं, उतना ही जरुरी है हमारे लिए पर्यावरण को भी बचाना। इसके लिए हमें एकजुट होकर प्रभावशाली कदम उठाने होंगे, समयबद्ध तरीकों से लक्ष्यों की प्राप्ति करनी होगी।”

सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से जरूरतों को कर सकते हैं पूरा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें G-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत की अगुआई में बने सोलर एलायंस के बारे में भी बताया, जो सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से जरूरतों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आपको बता दे कि, दुनिया के 88 देश इस एलायंस से जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “जलवायु परिवर्तन के खिलाफ व्यापक और समग्र तरीके से लड़ा जाना चाहिए। हम 2022 से पहले 175 गीगाबाइट रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। हमने 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाकर 450 गीगाबाइट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here