पीएम मोदी ने कहा, भाजपा पर साइलेंट वोटर हर बार अपना स्नेह दिखाती है, जानिए कौन है वो साइलेंट वोटर?

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्ट्री का साइन दिखाया और कहा कि "इन चुनाव परिणामों में भाजपा को, एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है।"

0
379

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से कांटे की मुकाबले में एनडीए की जीत से बीजेपी काफी उत्साहित है। बीजेपी दिल्ली समेत देश के तमाम पार्टी कार्यालय पर जश्न मना रही है। इसी बिच दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्ट्री का साइन दिखाया और कहा कि “इन चुनाव परिणामों में भाजपा को, एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है। इसके लिए भाजपा, NDA के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है। मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं।”

पीएम मोदी ने देश के महिलाओं को बताया साइलेंट वोटर

पीएम मोदी ने कहा कि “अखबारों में, टीवी चैनलों पर एनडीए को बहुमत मिलने पर चर्चा हो रही थी- साइलेंट वोटर की। चुनाव नतीजों में उनकी गूंज सुनाई देने लगी है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास साइलेंट वोटर का एक ऐसा वर्ग है, जो उसे बार-बार वोट दे रहा है, निरंतर वोट दे रहा है। ये साइलेंट वोटर हैं- देश की माताएं, बहनें, महिलाएं, देश की नारी शक्ति।

भाजपा पर साइलेंट वोटर हर बार अपना स्नेह दिखाती है: मोदी

पीएम ने आगे कहा कि, “ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक महिला वोटर ही भाजपा की सबसे बड़ी साइलेंट वोट का समूह बन गया है। आखिर ऐसा क्यों है, क्योंकि ये भाजपा ही है जिसके शासन में महिलाओं को सम्मान भी मिलता है, सुरक्षा भी मिलती है। बैंक अकाउंट से लेकर बैंक लोन तक, गर्भावस्था के दौरान मुफ्त जांच से लेकर 6 महीने अवकाश तक, रसोई को धुएं से मुक्त करना हो या फिर शौचालयों का निर्माण, एक रुपये में सैनिटरी पैड की सुविधा हो या हर घर बिजली पहुंचाना हो या फिर हर घर नल पहुंचाने का अभियान हो, ये बीजेपी ही है जो भारत की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए, उम्र के हर पड़ाव को देखते हुए विशेष प्रयास कर रही है। इसलिए भाजपा पर ये साइलेंट वोटर हर बार अपना स्नेह दिखाती है। इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी महिलाओं को आदरपूर्वक नमन करता हूं।”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here