CAB के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बोले पीएम मोदी, कहा ‘इस तरह से प्रदर्शन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’

0
333

नई दिल्ली | नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देशभर के कई राज्यों में हो रहे भारी विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। देश के कई भागों में लगातार बढ़ रही इन घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम ने ट्वीट किया और कहा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण हैं, और बेहद विक्षुब्ध करने वाले हैं।’ उन्होंने लिखा, “चर्चा, विचार-विमर्श तथा असहमति लोकतंत्र के अभिन्न अंग होते हैं, लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया जाना तथा सामान्य जनजीवन को बाधित करना हमारी प्रकृति का हिस्सा कभी नहीं रहा है।”

वहीं नागरिकता कानून को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा नागरिकता संशोधन कानून, 2019 को संसद के दोनों सदनों से शानदार समर्थन मिला। बड़ी तादाद में सांसदों तथा राजनातिक दलों ने इसे पारित करने में साथ दिया। यह कानून भारत की सदियों पुरानी स्वीकार्यता, सद्भाव, प्रेम तथा भाईचारे की संस्कृति का प्रतीक है। मैं बेहद स्पष्ट रूप से सभी भारतीयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि CAA से किसी भी धर्म को मानने वाला भारत का कोई भी नागरिक प्रभावित नहीं होगा। इस कानून को लेकर किसी भी भारतीय को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। यह कानून सिर्फ उनके लिए हैं, जिन्होंने बरसों तक बाहर अत्याचार बर्दाश्त किया है, और जिनके पास जाने के लिए भारत के अलावा कोई जगह नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here