लोकसभा में पीएम मोदी ने सुनाई साधु, मौलवी और पहलवान की कहानी, कांग्रेस सांसद पर जमकर साधा निशाना

0
437

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनके जवाब सुन कर सांसदों ने भी खूब ठहाके लगाए। कांग्रेस की सोच पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा की गांधी जी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए जिंदगी है। बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करने वाले कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन पर भी पीएम मोदी ने कई व्यंग्य और उनकी ही भाषा में जवाब दिया।अधीर रंजन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको जब देखता और सुनता हूं , किरण रिजिजू को बधाई देता हूं। आप फिट इंडिया मूवमेंट का अच्छे से प्रचार कर रहे हैं।

इसके आगे पीएम मोदी ने सदन में राहुल गांधी और अधीर रंजन पर चुटकी लेते हुए साधु, मौलवी और पहलवान की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कल यहां स्वामी विवेकानंद के कंधों से बंदूकें फोड़ी गईं। आपने रिकोर्ड से निकाल दिया है, इसलिए जिक्र नहीं करूंगा। एक बार कुछ लोग रेल में सफर कर रहे थे। रेल जैसे गति पकड़ती थी, तो पटरी से आवाज आती थी। वहां बैठे हुए एक संत महात्मा बोले कि देखो पटरी से कैसी आवाज आ रही है। पहले संत ने कहा यह निर्जीव पटरी भी हमें कह रही है, प्रभु कर दे बेड़ा बार। दूसरे संत ने कहा कि मैंने सुना नहीं, मुझे तो यह सुनाई दे रहा है प्रभु तेरी लीला अपरंपार है। वहां मौजूद मौलवी ने कहा कि उन्हें कुछ और सुनाई दे रहा है। संत के पूछने पर उसने कहा कि अल्ला तेरी रहमत रहे। पहलवान ने कहा कि मुझे तो सुनाई दे रहा है खा रबड़ी कर कसरत..खा रबड़ी कर कसरत। पीएम मोदी का जवाब सुनकर वहां मौजूद हर सांसद जोर जोर से हसने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here