किसानों से संवाद करते हुए पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष

आज एक तरफ जहां पूरा देश भारत रत्न से सम्मानित और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के करोड़ों किसान भाइयों से सीधा संवाद कर रहे है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की नई किस्त जारी की जा रही है, जिसके तहत नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।

0
326
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्माम निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए। पीएम मोदी ने किसानों से संवाद शुरू करने से पहले पीएम किसान योजना की अगली किस्त के तौर पर देश के करीब नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ संवाद किया।

विपक्ष पर पीएम का बड़ा हमला

किसानों को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक बार फिर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर विपक्ष किसान भाइयों को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं पीएम मोदी ने अटल जी नाम लेते हुए कहा कि अटल जी गांव-गरीब के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी।

ममता पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हमला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल सरकार के रवैए के कारण आज बंगाल के 70 लाख किसान पीएम किसान निधि सम्मान का लाभ नहीं ले पा रहे है और इस बात के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ वहां के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल में 30 साल सरकार चलाई आज वो इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करते हैं। बंगाल के उसी विचारधारा के लोग आज पंजाब पहुंच गए हैं। बंगाल की सरकार अपने राज्यों में किसानों के लाभ को रोक रही है, लेकिन पंजाब पहुंच अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ मिलकर लड़ती हैं। विपक्ष वाले इसपर क्यों चुप हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here