रविवार को भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के सभी बड़े राजनेता शामिल हुए।इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेशों के सभी अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों ने हिस्सा लिया। BJP के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन मिला। बैठक के प्रारम्भ में कोरोनाकाल के दौरान जान गंवाने वाले पार्टी कार्यकतार्ओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके लाबा बैठक में तीनों कृषि कानूनों और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई।कोरोनाकाल के बाद बीजेपी की हुई इस पहली बड़ी बैठक में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल सहित पांच प्रमुख चुनावी राज्यों पर खासतौर से मंथन चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है,”ऑफिस से ज्यादा जनता के बीच समय बिताएं।” भारतीय जनता पार्टी की बैठक सुबह 10 बजे बजे प्रारंभ हुई इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हुए।
आज राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष – संगठन महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी बैठक को संबोधित किया तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/9Z2006wXCV
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 21, 2021
बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,”कोरोना के दौरान भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस संकट से निपटने की थी, क्योंकि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नहीं था। माननीय पीएम मोदी जी ने कोरोना की चुनौती से बखूबी निपटते हुए भारत को दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की। कोरोनाकाल में सेवा के संकल्प में संगठन को गतिशील करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। हमने साथ-साथ सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, सद्भाव और संवाद के मंत्र के साथ सेवा ही संगठन कार्यक्रम से 22 करोड़ से अधिक लोगों को खाने की व्यवस्था की गई। हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण भारत ने दो-दो कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की।आज दुनिया के 17 देशों को भारत वैक्सीन भेज रहा है। भारत ने 1 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 34 दिन में पूरा किया है, जबकि यूके ने 56 दिनों में 1 करोड़ टीकाकरण किया है।