जयपुर एयरपोर्ट पर एक करोड़ के सोने की तस्करी के साथ पकड़ा गया व्यक्ति, जाँच में सामने आया, दुबई से लेकर जयपुर तक जुड़े हैं तार

0
363
प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए गए 32 किलो सोने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार 1 करोड़ रुपए के सोने की डिलीवरी करने वाले एक व्यक्ति को 10 से 15 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह खुलासा कस्टम अधिकारियों द्वारा तस्करों से की गई पूछताछ में हुआ है।

एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात सोने की तस्करी करते हुए पकड़े गए सभी 14 आरोपियों को आज आर्थिक मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सभी तस्करों से प्राथमिक पूछताछ कर कोर्ट के समक्ष प्राथमिक सबूत भी पेश किए। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स मामले की सीधी निगरानी कर रहा है।

पूछताछ में जानकारियां सामने आई

कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक सभी 14 आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। जिन 14 लोगों को तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, वे इरादतन तस्कर नहीं हैं। सभी 14 लोग राजस्थान के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। सभी खाड़ी देशों में कामकाज के सिलसिले के आते-जाते रहते हैं। सभी को भारत में सोना लाने के लिए 10 से 15 हजार रुपए और टिकट का भुगतान करने का लालच दिया गया था। जिसके बाद सभी अपने साथ सोना ले आए।

प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ करीब 1 करोड़ रुपए कीमत का सोना लेकर आया था। पूछताछ में उन्होंने उन लोगों की भी पहचान बताई है, जिन्होंने उन्हें सऊदी से जयपुर ले जाने के लिए सोना दिया था। इसके साथ ही उन्होंने उस व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी जो उनसे जयपुर में सोने की डिलीवरी लेने वाला था।

जयपुर सहित देश के कई अन्य शहरों के बड़े व्यापारियों से जुड़े तार

तस्करी का सोना भेजने वाले लोगों का नेटवर्क जयपुर सहित देश के कई अन्य शहरों के बड़े व्यापारियों से जुड़ा हुआ है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने जयपुर के भी कुछ बड़े सराफा कारोबारियों का नाम लिया है। जिसकी जांच की जा रही है। जयपुर से ही अन्य शहरों के लिए सोना सप्लाई किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here