नई दिल्ली । कोरोना के नाम पर साइबर अपराधी भी काफी सक्रिय हो गए हैं। ये लोगो का कोरोना के नाम पर चूना लगा रहे हैं। ऐसे में आप बिना वैरीफाई सोर्स से आने वाले लिंक, मेल्स को कदापि न खोलें।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहने के लिए कहा है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस पर बिना वैरीफाई किसी सोर्स से कोई लिंक आता है तो उसे क्लिक ना करें। इसके साथ ही अज्ञात ई-मेल एड्रेस से आने वाली मेल को भी नहीं खोलने के लिए कहा गया है।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना वायरस संकट में लोगों से धोखाधड़ी के लिए कुछ शातिर फर्जी वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल का सहारा ले रहे हैं। इनमें मेडिकल सामान की बिक्री और डिलिवरी का झांसा देकर फिर बैंक से पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए कहा जा सकता है।
इसके अलावा फोन पर भी भुगतान के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है और उनसे ठगी की जा रही है। ऐसे में लोगों को इन ठगों से सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है।