प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यवाही से डरे घर के लोग

0
406

मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में CAA के खिलाफ 20 दिसंबर को हुई हिंसा के विरुद्ध होने वाली पुलिस (UP Police) कार्यवाही पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं। मुज़फ्फरनगर के खालापार इलाके में एक परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि, पुलिसवालों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की साथ ही उनके घर में लूटपाट भी की। परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर तांडव मचाया। हालांकि घर की महिलाओं से कुछ नहीं कहा लेकिन घर के मुखिया हाजी अनवर के साथ मारपीट की और उन्हें अपने साथ ले गए।

इस परिवार के मुखिया हाजी अनवर का कहना है कि उपद्रव की रात पुलिसवालों ने घर में तोड़फोड़ की इसके बाद से घर में रखी सोने-चांदी समेत लाखों की नगदी भी गायब है। परिवार का आरोप है कि पुलिस (UP Police) के ताडंव को देखकर उनके घर की एक बेटी ने डर की वजह से खुदकुशी की कोशिश भी की।

इस घर की एक लड़की ने बताया कि घर के बाहर करीब 100-150 पुलिसवाले खड़े थे। उनमें से 30 के करीब घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने घर में रखा वाशिंग मशीन, फ्रिज, ओवन सब कुछ तोड़ डाला।

लड़की का कहना है कि, पुलिस वाले सारी चीजों पर जानवरों की तरह वार कर रहे थे, मैं इतनी खौफजदा थी कि बेहोश हो गई थी और मेरी बड़ी बहन चौथी मंजिल से कूदने के लिए तैयार थी। लेकिन उन्होंने हमारे साथ कोई बतमीजी नहीं की। बल्कि पुलिस वालों ने कहा, “बेटा, तुम डरो मत, हम आपको कुछ नहीं कहेंगे।’ घर के मुखिया हाजी अनवर ने कहा कि, “अगर हमारा कसूर हो तो हमें सजा दो, हमें कोई शिकायत नहीं होगी। लेकिन जब हम सजा के काबिल ही नहीं तो हम पर ये जुल्म क्यों हो रहा है? हमें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी मिल रही हैं।”

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान होने वाली क्षति की भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति से करने का ऐलान हो चुका है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here