महाराष्ट्र की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी को नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने भाजपा का दामन छोड़ कर एनसीपी का दामन थाम लिया था। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी कि नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया है। यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि भाजपा की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की प्रशंसा की है। पंकजा ने कहा, “पवार साहब हेड्स ऑफ, आपकी एक के बाद एक मीटिंग और काम करने की क्षमता वाकई सराहनीय है। पंकजा ने ट्वीट कर पवार की कार्यशैली को सम्मान व्यक्त किया।”
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने एकनाथ खडसे की तरह पंकजा मुंडे को भी महाराष्ट्र की राजनीति के हाशिए पर रखा हुआ है। इसीलिए पहले एकनाथ खडसे ने भाजपा छोड़कर एनसीपी का दामन थामा और अब शायद पंकजा मुंडे भी इसी राह पर चल सकती हैं।
Image Source: Tweeted by @Pankajamunde