द ज़ोया फैक्टर, प्रस्थानम या पल-पल दिल के पास…. इनमें से कौन-सी फिल्म देखने जा रहें हैं आप?

0
179

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश अब एक आम बात हो गई है। इस हफ्ते भी बड़े पर्दे पर तीन फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ है तो वहीं दूसरी ओर सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ भी अपना कमाल दिखाने को तैयार है। इन बड़े सितारों के बीच सनी देओल के बेटे करण देओल भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अगर आप भी इस वीकेंड अपनी फैमिली या किसी खास दोस्त के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो जानिए इन फिल्मों के बारे में।

राजनीतिक जीवन की सच्चाई बताती है ‘प्रस्थानम’

देवा कट्टा के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म प्रस्थानम एक राजनीतिक परिवार की कहानी दर्शाती है। फिल्म में संजय, ‘बलदेव प्रताप सिंह’ नाम के एक राजनेता की भूमिका अदा कर रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के एक जिले का विधायक होता है। बलदेव अपनी सियासत की कुर्सी अपने सौतेले बेटे को सौंपना चाहता है जो उसके काबिल भी है। लेकिन उसका खुद का बेटा जो अवारा और निकम्मा होता है, वह अपने पिता की गद्दी पर राज करना चाहता है।

दोनों में से किस पुत्र को पिता की सियासत मिलती है यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा। फिल्म में संजय दत्त के अपोज़िट मनीषा कोईराला लीड रोल में नज़र आएंगी। इसके अलावा अली फज़ल, चंकी पांडे, जैकी श्रोफ, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दूबे भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी शुरुआत में थोड़ी धीमी चलती है और फर्स्ट हाफ के बाद ही ट्रैक पर लौटती नज़र आती है। अगर आप भी राजनैतिक फिल्मों के शौकीन हैं तो इस फिल्म को देखने का मन बना सकते हैं।

‘द ज़ोया फैक्टर’ में चलेगा ज़ोया का लकी चार्म

द ज़ोया फैक्टर में सोनम कपूर एक ज़ोया नाम की लड़की की भूमिका अदा करती हैं, जिसका जन्म 25 जून 1983 को हुआ था। इसी दिन भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था। ज़ोया के पिता को लगता है कि उनकी बेटी टीम इंडिया के लिए लकी है और उसी के कारण इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो पाई है। यह बात जब मीडिया को पता चलती है तो सभी लोग ज़ोया को एक लकी चार्म मानकर पूजा करने लगते हैं और उन्हें ज़ोया देवी का दर्जा दे देते हैं। फिल्म में सोनम कपूर के साथ दुलकर सलमान लीड रोल प्ले कर रहे हैं जो भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। दोनों के बीच केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। फिल्म के गाने ‘काश’ और ‘पेप्सी की कसम’ पहले ही हिट हो चुके हैं। अगर आप रोमांस, एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का फुल डोज़ चाहते हैं तो दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।

प्यार में उतार-चढ़ाओ की कहानी है ‘पल-पल दिल के पास’

किशोर कुमार का गाना पल-पल दिल के पास आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इसी गाने के बोल पर आधारित फिल्म से सनी देओल अपने बेटे करण देओल को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म में करण के साथ सहर बांबा मुख्य भमिका में नज़र आएंगी। फिल्म की कहानी पहाड़ो के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है, जो यकीनन आपको कुदरत के करीब ले जाएगी। फिल्म में करण और सहर की मुलाकात एक एडवेंचर ट्रिप के दौरान होती है और कुछ ही समय में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हो जाती है। ट्रिप के बाद दोनों अलग हो जाते हैं लेकिन कुछ सालों के बाद जब अचानक दोनों की मुलाकात होती है तो उन्हें पुराने पल याद आ जाते हैं। यहीं से फिल्म की कहानी शुरु होती है। क्या दोनों फिर से एक हो पाते है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

कौन-सी फिल्म का पलड़ा रहेगा भारी?

तीनों ही फिल्मों की थीम एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है, जिससे दर्शकों के बंटने की पूरी संभावना है। कौन-सी फिल्म का पलड़ा भारी होता है यह तो वीकेंड कलैक्शन के बाद ही पता चल पाएगा। देखना रोमांचक होगा कि दर्शक संजय दत्त का रफ एंड टफ लुक पसंद करते हैं या फिर सोनम कपूर की हल्की-फुल्की रोमांस और कॉमेडी। वहीं उम्मीद है कि यूथ बिग्रेड करण देओल की फिल्म का रुख करना पसंद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here