‘ह्यूस्टन’ को मोदी पसंद है! जाने क्या है अमेरिका में होने वाला ‘हाऊडी मोदी’ शो ?

0
149

हर दिन के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का कद पूरे विश्व में ऊंचा होता जा रहा है। लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी कई दिग्गज नेताओं से आगे निकल चुके हैं। हर देश में उनका दिल खोल के स्वागत होता है। एक बार फिर इतिहास के पन्नो में मोदी का नाम हमेशा के लिए दर्ज होने वाले है। मोदी को सम्मानित करने के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को ‘हाऊडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम एक विशाल स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

आज से पहले कभी भी अमेरिका ने किसी नेता के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया। मुफ्त प्रवेश वाले इस सामुदायिक कार्यक्रम की सभी सीटें महीने भर पहले ही पंजीकृत हो गई हैं। साथ ही टीवी और इंटरनेट पर भारत और अमेरिका दोनों देशों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाना है जिससे इस कार्यक्रम को करीब एक अरब लोगों द्वारा देखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें शायद ही इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी हो। इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आखिर ये ‘हाऊडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम है क्या?

क्या है हाऊडी मोदी?

हाऊडी मोदी इवेंट का आयोजन 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होगा। दरअसल हाऊडी अंग्रेजी के शब्द How Do You Do से मिलकर बना है। जिसका मतलब है आप कैसे है। हाउडी, अमेरिका में शिष्‍टाचार के लिए उपयोग होने वाला अहम शब्‍द है। इसके अलावा अमेरिका में इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर मित्रतापूर्ण संबोधन के लिए किया जाता है। इसका मतलब इस खास कार्यक्रम का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती देना है।

‘ह्यूस्टन’ के साथ है भारत का खास नाता

ह्यूस्टन के साथ भारत का हमेशा से ही एक खास नाता रहा है। यही कारण है कि इस शहर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की चर्चा काफी जोरों शोरों पर है। ‘ह्यूस्टन’ अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा शहर है जहां करीब 1.3 लाख भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं। ह्यूस्टन के ट्रेडिंग पार्टनरों में भारत अन्य देशों ब्राजील, चीन, मेक्सिको के बाद चौथे नंबर पर है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 से 2017 तक प्रतिवर्ष भारत-ह्यूस्टन में 34,278 करोड़ रुपये का कारोबार था जो 2018 में बढ़कर 51,471 करोड़ रुपये हो गया था।

राष्ट्रपति ट्रंप भी होंगे शो का हिस्सा

पीएम मोदी के लिए आयोजित इस खास कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। पीएम मोदी ने भी ट्विटर के जरिये राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है। यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति हजारों की तादाद में आए भारतीय-अमेरकियों को संबोधित करेंगे। व्‍हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी की ओर से पिछले माह राष्‍ट्रपति ट्रंप से अनुरोध किया गया था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हों। बता दें कि ‘हाऊडी मोदी’ (Howdy Modi) नाम से होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार आधिकारिक तौर पर अमेरिका जा रहे हैं। ऐसे में इस बात के कयास भी लगाये जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए कई घोषणाएं भी हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here