लक्ष्मी नगर इलाके से पाकिस्तानी आतंकवादी को किया गया गिरफ्तार, भारत को दहलाने की साजिश रच रहा था आतंकी

सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आतंकी हमलों के अलर्ट के बीच दिल्ली पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से मंगलवार को एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

0
366
प्रतीकात्मक चित्र

सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आतंकी हमलों के लिए दिए गए अलर्ट के बीच अब दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से मंगलवार को एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले आतंकी का नाम मुहम्मद अशरफ उर्फ अली है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, मुहम्मद अशरफ उर्फ अली लक्ष्मीनगर इलाके में अली अहमद नूरी के झूठे नाम से रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के दहलाने की साजिश रच रहा था। दिल्ली पुलिस इस आतंकी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ्तार हुए मोहम्मद अशरफ के पास AK47 राइफल तथा कई विस्फोटक हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस आतंकी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र हासिल कर रखे थे। दिल्ली पुलिस का दावा है कि इसके पास से हैंड ग्रेनेट भी बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी मुहम्मद अशरफ को लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क से गिरफ्तार किया गया है। अशरफ के पास से एके-47 राइफल के अलावा, अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, 50 राउंड गोलियां और आधुनिक पिस्टल भी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here