पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल DAWN की स्क्रीन पर लहराता दिखाई दिया तिरंगा, चैनल हुआ हैक

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल DAWN को हैकर्स ने हैक करके उसकी स्क्रीन पर तिरंगा फहरा दिया। रविवार को 3.30 बजे स्क्रीन पर तिरंगा लहराता दिखाई दिया उसके अलावा स्क्रीन पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे भी लिखा हुआ दिखाई दिया था।

0
737

रविवार दोपहर 3:30 के आसपास पाकिस्तान की न्यूज़ चैनल डॉन पर विज्ञापन का प्रसारण चल रहा था। लेकिन अचानक उसी स्क्रीन पर तिरंगा लहराने लगा। इसके अलावा DAWN की स्क्रीन पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का मैसेज भी लिखा हुआ आ रहा था। डॉन न्यूज ने बयान जारी कर कहा, “रविवार को डॉन न्यूज़ हमेशा की तरह प्रसारित हो रहा था। अचानक भारतीय ध्वज और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टेक्स्ट स्क्रीन पर लिखकर आने लगे जो थोड़ी देर तक स्क्रीन पर रहे और उसके बाद गायब हो गए। हम इसकी जाँच कर रहे हैं।”

अभी तक यह नहीं बताया गया कि चैनल पर यह वीडियो कितने समय तक प्रसारित हुआ था। डॉन न्यूज ने उर्दू में ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उसने लिखा था कि डॉन प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पूरी घटना के वीडियो और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं।

डॉन पाकिस्तान का ही 24 घंटे चलने वाला न्यूज़ चैनल है। जिस की मुख्य भाषा उर्दू है। न्यूज़ चैनल का मुख्य कार्यालय कराची पाकिस्तान में स्थित है। यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा उर्दू और इंग्लिश का न्यूज़ चैनल है। DAWN यूज़ चैनल का परीक्षण 25 मई 2007 को किया गया था। यह पहली बार 25 जुलाई 2007 को लाइव आया था। और यह डॉन मीडिया ग्रुप के द्वारा संचालित किया जाता है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस चैनल को लांच किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here