दुनिया भर में मुंह की खाने के बाद आतंक का स्वामी पाकिस्तान अब धीरे-धीरे लाइन पर आने लगा है। 27 साल के बाद पाकिस्तान ने यह बात कुबूल की है कि 1993 में मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रहता है। पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए 88 आतंकवादियों की सूची में दाऊद का नाम भी शामिल है। यह जानकारी दी गई कि दाऊद इब्राहिम 14 पासपोर्ट रखता है और उसके कराची में तीन घर हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के ब्लैक लिस्ट में आने से बचने के लिए पाकिस्तान ने आतंकवादियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इन सभी की संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दे दिया गया है।
आपको बता दें दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। जिसमें 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 14 लोग घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों पर कार्रवाई की है। उनमें हाफिज सईद और जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी शामिल है।
पाकिस्तान ने यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि उसकी भूमि पर पलने वाले आतंकवाद की चर्चाएं पूरे विश्व में है। यदि पाकिस्तान इन आतंकवादियों पर शिकंजा नहीं कसता तो उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, यूरोपियन यूनियन, जैसी वैश्विक संस्थाओं से भी कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता। पाकिस्तान के परम मित्र सऊदी अरब भी ने अब पाकिस्तान को उधार में तेल देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के पास इसके अलावा कोई भी विकल्प बचा नहीं था।