आतंकवादी संगठनों को ट्रेनिंग देती है पाकिस्तानी सेना, इमरान सरकार की पोल खोलते वरिष्ठ सांसद

हमास के आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग पाकिस्तानी सेना देती है। इसका खुलासा पाकिस्तान के वरिष्ठ सांसद व पूर्व राजनयिक "राजा जफर उल हक" ने किया है।

0
731

पाकिस्तानी सेना हमास के आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दे रही इसका खुलासा स्वयं वहां के पूर्व राजनयिक व सांसद राजा जफर उल हक ने किया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना बहुत पहले से ही हमास के आतंकवादियों को ट्रेनिंग दे रही है, जो अभी भी जारी है। यह भी कहा जा रहा की पाकिस्तानी सेना के स्पेशल कमांडो एसएसजी, इस ट्रेनिंग सेंटर को गाजा में कई सालो से चला रहे है।

राजा जफर उल हक ने कहा कि जब मैं “ट्यूनीशिया” गया तो वहां (अबू जिहाद खलीद अल वज़ीर) उस समय ज़िंदा थे। मुझे उनसे मिलाया गया। उन्होंने कहा जब कभी इजराइल के साथ लड़ाई होती है, जंग होती है, या झड़पें होती हैं। तो सबसे ज्यादा लड़ने वाले वह होते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर मिलिट्री ट्रेनिंग ली होती है। यहां पर उनकी मिलिट्री ट्रेनिंग हुई, होती रही है, और अभी भी हो रही है। अबू जिहाद गाजा के सक्रिय फहत पार्टी के संस्थापक थे।

पाकिस्तानी सेना और हमास के बीच खुलासा करने वाले राजा जफर उल हक पाकिस्तान के सांसद है और वो जिया-उल-हक के कार्यकाल में मिस्र के राजदूत भी रह चुके है। इसके अलावा उन्होंने 1997 से 1999 तक पाकिस्तान के धार्मिक मंत्रालयों का कार्यभार भी संभाला है। इस तरह के बड़े नेता का बयान पूरी तरह से इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना की पोल खोलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here