अमेरिकी संसद के बाहर ट्रंप समर्थकों ने की हिंसा, हिंसा के कारण गई 3 लोगों की जान

अमेरिकी संसद के बाहर तथा अंदर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा की और इस हिंसा में एक महिला की गोली लगने से मौत भी हो गई यह पता नहीं चला है कि गोली पुलिस ने चलाई है या फिर किसी और ने इसी बीच ट्विटर फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। सोशल साइट्स ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी भी दी है कि यदि उन्होंने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

0
320

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव भले ही समाप्त हो गए हो परंतु हिंसा अभी भी समाप्त नहीं हुई है। अमेरिकी संसद के अंदर और बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा जारी है और इस हिंसा के कारण एक महिला की गोली लगने से मृत्यु हो चुकी है। अभी यह बात साफ नहीं हुई कि यह गोली पुलिस के द्वारा चलाई गई है या किसी और के द्वारा। इसी बीच ही बताया जा रहा है कि ट्विटर तथा फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दे दिए हैं। सोशल मीडिया साइट्स ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ट्रंप ने भविष्य में इसी प्रकार नियम तोड़े तो इनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जा सकता है।

ट्विटर ने ट्रंप के विवादित बयानों से जुड़े तीन ट्वीट हटा दिए हैं ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले फेसबुक कथा यूट्यूब में ट्रंप का वीडियो रिमूव किया था। फेसबुक के उपाध्यक्ष गुए रोजेन ने कहा है कि यह इमरजेंसी है ट्रंप की वीडियो से हिंसा और ज्यादा बढ़ सकती है।

हम आपको बता दें अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस प्रकार से कयास लगाए जा रहे थे ठीक परिणाम भी वही हो रहा है। 3 नवंबर को जब यह तय हुआ कि जो बाइडेन दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति होंगे तब यह बात भी तय हो गई थी कि डोनाल्ड ट्रंप भी हार मानने वाले नहीं है। 64 दिनों के बाद जब अमेरिकी संसद वाइडन की जीत पर मोहर लगाने के लिए तैयार हुई तो अमेरिकी संसद के बाहर और अंदर एक अलग ही माहौल देखा गया। न्यूज़ एजेंसी सीएनएन के अनुसार संसद के बाहर और अंदर की हिंसा में 3 लोग मारे गए हैं। मिलिट्री की स्पेशल यूनिट ने दंगाइयों को खदेड़ दिया है। कई घंटे बाद संसद की कार्रवाई अब दोबारा शुरू हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here