देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान माननीय प्रधनमंत्री मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत के पैकेज का ऐलान किया। तथा इसके साथ ही देश की आर्थिक गति को बढ़ावा देने के साथ लॉकडाउन 4.0 की जानकारी भारतवासियों को देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा।इसके लिए नए नियम तय किए जाएंगे पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई गति देगा। पीएम मोदी के संबोधन के बाद अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का बयान सामने आया है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। माननीय मोदी जी, आपने सम्बोधन से मीडिया को ख़बर बनाने को ‘हेडलाइन’ तो दे दी पर देश को ‘मदद की हेल्पलाइन’ का इंतज़ार है । वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘घर वापसी करते लाखों प्रवासी मज़दूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली ज़रूरत है । उम्मीद थी कि आज आप इसकी घोषणा करेंगे देश राष्ट्रनिर्माता मज़दूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है।
1/2
मा. मोदी जी,आपने सम्बोधन से मीडिया को ख़बर बनाने को “हेडलाइन” तो दे दी पर देश को “मदद की हेल्पलाइन” का इंतज़ार है।
वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020
2/2
मा. मोदी जी,घर वापसी करते लाखों प्रवासी मज़दूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली ज़रूरत है।
उम्मीद थी आज आप इसकी घोषणा करेंगे।
देश राष्ट्रनिर्माता मज़दूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020
बता दें कि लॉकडाउन और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी के भाषण के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मोदी जी, आश्वासन बहुत हुआ..! ये बताओ- बिजली बिल तो नहीं आयेगा, ईएमआई तो नहीं वसूलोगे, इनकम टैक्स तो नहीं लगेगा, स्कूल वाले फीस तो नहीं मांगेंगे, टैक्स इंस्पेक्टर तो नहीं आयेगा, मजदूर हाईवे पर तो नहीं मरेगा, गरीबों को राशन तो मिलेगा, बस इतना ही कर दो प्रभु।
मोदी जी,
आश्वासन बहुत हुआ..!ये बताओ-
– बिजली बिल तो नहीं आयेगा
– ईएमआई तो नहीं वसूलोगे
– इनकम टैक्स तो नहीं लगेगा
– स्कूल वाले फ़ीस तो नहीं माँगेंगे
– टैक्स इंस्पेक्टर तो नहीं आयेगा
– मज़दूर हाईवे पर तो नहीं मरेगा
– ग़रीबों को राशन तो मिलेगाबस इतना ही कर दो प्रभु..!
— MP Congress (@INCMP) May 12, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है।