एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता,अमेरिकी राष्ट्रपति भी रहे पीछे

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विश्व की सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बने हैं। इस बार भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी से आगे नहीं बढ़ पाए। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रों के प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है।

0
643
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

वैश्विक स्तर पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभुत्व देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का खिताब जीत लिया है। इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70% है. 2 सितंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में पीएम मोदी के बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे नंबर पर रहे।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (52 प्रतिशत) चौथे नंबर पर हैं। वहीं, अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (48 फीसदी) वैश्विक नेताओं की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन 48% रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। सातवें पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हैं, जिनकी रेटिंग 45% है।

किस नेता को मिली कितनी अप्रूवल रेटिंग?

  1. नरेंद्र मोदी-भारत-70%
  2. लोपेज ओब्राडोर-मैक्सिको-64%
  3. मारियो द्राघी-इटली-63%
  4. एंजेला मर्केल-जर्मनी-53%
  5. जो बाइडेन-अमेरिका-48%
  6. स्कॉट मॉरिसन-ऑस्ट्रेलिया-48%
  7. जस्टिन ट्रूडो-कनाडा-45%
  8. बोरिस जॉनसन-ब्रिटेन-41%
  9. जेर बोल्सोनैरो-ब्राजील-39%
  10. मून जे-इन-दक्षिण कोरिया-38%
  11. पेड्रो सांचेज-स्पेन-35%
  12. इमैनुएल मैक्रों-फ्रांस-34%
  13. योशिहिदे सुगा-जापान-25%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here