पैरा ओलंपिक खेलों में फिर में बजा भारत का डंका, नोएडा के डीएम और कृष्णा नगर ने आखरी दिन को बनाया खास

रविवार को पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में गोल्ड हासिल कर भारत की झोली में 19वां मेडल डाल दिया। वहीं दूसरी तरफ टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन नोएडा के डीएम और आईएएस अधिकारी सुहास यथिराज ने इतिहास रच दिया है।

0
608

जिस प्रकार ने भारत ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा था ठीक उसी प्रकार पैरा ओलंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों ने भारत का सम्मान बढ़ा दिया है। पैरा ओलंपिक के आखिरी दिन बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने गोल्ड हासिल किया तो वहीं नोएडा के डीएम और आईएएस अधिकारी सुहास ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही भारत ने इन खेलों में कुल पांचवां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। इसी के साथ सुहास पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी बन गए हैं। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कृष्णा नागर से पहले सुहास यथिराज ने बैडमिंटन के SL4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

देश को अब मिक्सड डबल्स में प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी से ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद है। फाइनल में सुहास को फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ 21-15, 17-21, 15-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सुहास एसएल4 कैटेगरी में फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। कर्नाटक के 38 साल के सुहास के टखनों में समस्या है। कोर्ट के भीतर और बाहर कई उपलब्धियां हासिल कर चुके सुहास कम्प्यूटर इंजीनियर हैं और 2007 बैच के आईएसएस अधिकारी भी हैं। वे 2020 से नोएडा के जिलाधिकारी हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मोर्चे से अगुवाई कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here