प्रधानमंत्री मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में रैलियों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की विजय को सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक रैली की जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की नेता मोइत्रा के बयान पर पलटवार किया।महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के सवाल पर कहा था कि अगर ममता दीदी चुनाव का पर्चा भरेंगी तो वह काशी से भरेंगी। प्रधानमंत्री मोदी भी कहां पीछे हटने वाले थे उन्होंने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा,” दीदी की पार्टी अब कह रही है कि ममता दीदी बनारस से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। यह बयान आने के बाद दो बातें बिल्कुल साफ हो जाती हैं। एक तो उन्होंने हार मान ली है और दूसरी बात ममता दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लोगों के लिए जगह तलाश कर रही हैं। ”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” विधानसभा चुनाव में हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइएगा दीदी। यहां हल्दिया से जो वाराणसी का वाटर वे है, हमारी सरकार के द्वारा ही विकसित किया गया है। हो सकता है इसी कारण आपका मन वाराणसी की तरफ मुड़ गया हो।और हां दीदी… मैं आपको एक बात और बता देना चाहता हूं। मेरे बनारस के लोग, मेरी काशी के लोग और मेरे यूपी के लोग इतने बड़े दिलवाले हैं कि वे आपको बाहर ही नहीं कहेंगे। आपको टूरिस्ट नहीं कहेंगे। आपको टूरिस्ट गैंग नहीं कहेंगे।” प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में काशी लोकसभा क्षेत्र से ही सांसद चुने गए हैं। इसीलिए यह माना जाता है कि भगवान विश्वनाथ की नगरी से उन्हें बेहद स्नेह है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अब यह मंथन चल रहा है कि दीदी ने ताव में आकर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला तो कर लिया, लेकिन यह उनके लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। नंदीग्राम से उन्हें हारता हुआ दे टीएमसी के लोग चाहते हैं कि ममता बनर्जी को दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ाया जाए। फिर उन्हें सलाह दी गई है कि यह उनकी दूसरी गलती होगी। लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर 2 सीटों से हार होगी तो तृणमूल कांग्रेस का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा।