ओमप्रकाश राजभर ने की मुख्तार अंसारी से मुलाकात, बोले- जहां से चाहे वहां से लड़े चुनाव…पहले भी अंसारी को मसीहा बता चुके हैं ओमप्रकाश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी से जेल में जाकर मुलाकात की है। उनका कहना है कि यह मुलाकात शुद्ध रूप से चुनावी चर्चाओं पर आधारित रही है। ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा है कि मुख्तार अंसारी जहां से भी चाहे वे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

0
236

उत्तर प्रदेश की राजनीति में दल बदलू नेताओं के बारे में जब भी जिक्र आता है। तो उन नेताओं में ओमप्रकाश राजभर का भी नाम शामिल होता है। ओमप्रकाश राजभर पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े थे और अब समाजवादी पार्टी के साथ आ चुके हैं।  कुछ समय पहले तक वे चंद्रशेखर रावण और असदुद्दीन ओवैसी के साथ जाने वाले थे लेकिन अचानक उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया। इसी बीच उन्होंने जेल में जाकर मुख्तार अंसारी से मुलाकात भी की है। राजभर ने बताया कि मुख्तार से चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इससे पहले राजभर ऐलान कर चुके हैं कि मुख्तार अंसारी जहां से चाहें उनकी पार्टी वहां से टिकट देगी। ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी को मसीहा बताया था। राजभर ने कहा था, उनकी पार्टी ना सिर्फ मुख्तार अंसारी बल्कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने के लिए तैयार है। वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें, उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ाएंगे।

कभी मुख्तार अंसारी को मसीहा कहती थीं मायावती : राजभर

राजभर ने कहा था, मुख्तार जनता के वोट से चुनाव जीतते हैं। अगर वे माफिया होते तो लोग वोट क्यों देते? इस नाते मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा है। उन्होंने कहा, जहां तक जेल में बंद होने का सवाल है, तो किसी पर भी केस दर्ज हो, उसे जेल जाना पड़ेगा। लेकिन उन्हें अभी तक सजा नहीं हुई है।ओम प्रकाश राजभर ने कहा, मायावती कभी मुख्तार को मसीहा कहती थी, लेकिन आज माफिया कह रही हैं। राजभर ने कहा कि मायावती के कहने से कोई माफिया नहीं हो जाएगा। मुख्तार और उनके परिवार को टिकट देने के सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि हमारे मोर्चे में जो लोग आएंगे, उन सभी का स्वागत है और मुख्तार का भी स्वागत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here