अखिलेश यादव के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने किया पलटवार, कहा, “मैं खुशी से लगवाऊंगा वैक्सीन, यह किसी पार्टी की नहीं होती”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन ना लगवाए जाने वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है, "वैक्सीन का संबंध किसी पार्टी से नहीं होता है इसका संबंध मानवता से है।"

0
406

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान की चारों ओर निंदा हो रही है, जिसमे उसमें उन्होंने कहा है,”मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा क्योंकि यह वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी की है।” वास्तव में एक वंशवादी नेता से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?लेकिन उनके इस बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया है। उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “मैं किसी और के बारे में तो नहीं जानता लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी से अपनी आस्तीन ऊपर कर लूंगा और कोरोना की वैक्सीन लूंगा… यह वायरस बहुत ही हानिकारक रहा है यदि एक टीका सभी उथल-पुथल के बाद सामान्य स्थिति लाने में मदद करेगा तो मुझे भी शामिल करें!” उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, यह देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही बेहतर होगा। कोई भी वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की कभी भी नहीं होती है। वह मानवता की होती है और जितनी जल्दी हम कमजोर लोगों को वैक्सीन लगवाएंगे वह उतना ही बेहतर होगा…”

जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया,तब अखिलेश यादव ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें वैज्ञानिकों की क्षमता पर पूरा भरोसा है लेकिन बीजेपी की थाली तथा ताली वाली अवैज्ञानिक सोच पर हमें भरोसा नहीं है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है। पर हमे भाजपा की ताली थाली वाली वैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। जो कोरोना काल में ठप्प पड़ी है… हम भाजपा की राजनैतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे सपा सरकार आने पर वैक्सीन मुफ्त लगवाई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here