नोएडा की जिस कंपनी के चलते दो दर्जन से ज्यादा लोग हुए कोरोना संक्रमित, उसे किया सील

0
317

नोएडा सेक्टर 135 में स्थित सीजफायर कंपनी को मंगलवार को नोएडा जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक सील कर दिया है। यह वही कंपनी है जिसका डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अब तक कंपनी में काम करने वालों के संपर्क में आने से सिर्फ नोएडा में ही 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं इस कंपनी में काम करने वाले कुछ गाजियाबाद और फरीदाबाद के कर्मचारियों के संपर्क में आने से भी लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। कोरोना महामारी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रेटर नोएडा में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या के बीच सोमवार को दोपहर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने यहां पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। नोएडा के अधिकारियों से मुख्यमंत्री नाराज़ हैं। मुख्यमंत्री कोरोना अलर्ट के बावजूद नोएडा में कमजोर तैयारियों पर खफा हो गए । उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना केस नोएडा में सामने आए हैं।

इस बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शारदा यूनिवर्सिटी के अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का दौरा करेंगे। इस बीच गौतम बुद्ध नगर सोमवार को भी जनपद में एक और केस सामने आया है। इसके बाद जिले में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 37 हो गई है। शहर में आए कुल 37 कोविड मामलों में 18 मामले सिर्फ़ एक ही फ़र्म से संबंधित हैं। कोरोना से निपटने के इंतजामों निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पर उतरा यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। सोमवार को ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, मरीज एक कंपनी में काम करता था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह कंपनी में ही किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आया होगा। गांव के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है। घोड़ी बछेड़ा गांव में कोरोना का केस मिलने के बाद अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 33 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here