अजमेर में एक ही परिवार के सभी 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, जयपुर आइसोलेशन में भर्ती

0
285

राजस्थान में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज मंगलवार को अजमेर जिले के एक परिवार के सभी 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दरअसल परिवार का 23 वर्षीय युवक 22 मार्च को पंजाब से घूमकर लौटा था। जिसके बाद शनिवार, 27 मार्च को उसकी कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव मिला। अगले दिन रविवार को उसके माता-पिता और भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। लेकिन 17 वर्षीय बहन की जांच नेगेटिव रही।

मंगलवार को युवक की बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से आस-पास के क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया। बता दे अजमेर में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है। जिसके बाद एहतियात बरतते हुए युवक के पूरे परिवार को राजधानी जयपुर के आइसोलेशन में भर्ती करवा दिया गया है। जयपुर लाने से पहले पूरे रोगी परिवार को अजमेर जेएलएन के आइसोलेशन में रखा गया था। अजमेर में कोरोना संक्रमण के इस मामले के बाद प्रशासन गंभीर हो गया है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसे लेकर सरकार और प्रशासन काफी चिंतित है। मंगलवार को राजस्थान में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है। जिसमें अजमेर में पंजाब से लौटे युवक की बहन, दुबई से झुंझुनू लौटा एक व्यक्ति, डूंगरपुर में संक्रमित मिले युवक पिता और जयपुर का 60 वर्षीय एक बुजुर्ग शामिल है। इसी के साथ राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है जो चिंता का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here