फांसी से बचने के लिए मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

0
425

दिल्ली | निर्भया मामले में फांसी की सजा पा चुके मुकेश सिंह ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दया की गुहार लगाई है। मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राष्ट्रपति द्वारा याचिका खारिज करने को चुनौती देते हुए रहम की गुहार लगाई है। यह जानकारी मुकेश के वकील वृंदा ग्रोवर ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में दी है। इससे पहले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति 17 जनवरी को ही खारिज कर चुके हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया मामलें के चारों दोषियों विनय कुमार शर्मा, अक्षय सिंह, मुकेश कुमार सिंह और पवन कुमार गुप्ता को एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाने की सज़ा सुनाई है। पूरे देश को इन दोषियों के फाँसी का बेसब्री से इंतज़ार है। फाँसी में देरी होने की वज़ह से निर्भया के परिजनों समेत बहुत से लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।

इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा है कि, “निर्भया के चार दोषियों में से दो के वकील व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं। वह उन्हें फांसी देने में देरी करने के लिए रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, “हमें त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए एकसाथ काम करना होगा, जिससे न्याय को सक्षम बनाने और सभी खामियों को दूर करने के लिए कानून में बदलाव किया जाए।”

Image Source: AamAadmiParty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here