हरियाणा के बल्लभगढ़ मे एक युवती को गोली मारकर हत्या कर देने वाली घटना दिल दहला देती है।
युवक के परिजनों का कहना है कि तौसीफ (आरोपी) पहले से ही निकिता को परेशान करता था। निकिता तोमर के पिता का कहना है कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। उन्होंने कहा कि तौसीफ निकिता का जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी करना चाहता था। इसके पहले भी 2018 में तौसीफ के खिलाफ निकिता को अपहरण करने का केस दर्ज किया गया था।
निकिता के परिवार वालों का कहना है कि उस वक्त तौसीफ़ और उनके परिवार वालों ने यह वादा किया था कि अब कभी निकिता को परेशान नहीं करेंगे, इसी बात पर समझौता कर एफआईआर वापस ले लिया गया था। परंतु तौसीफ़ अपने वादों पर खरा नहीं उतरा, उसने ऐसी दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया जो बेहद निंदनीय है।
12 घंटे में आरोपी पकड़ लिए गए
निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और रेहान को हरियाणा पुलिस ने 12 घंटे में धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी तौसीफ की उम्र 21 वर्ष है, वहीं दूसरा आरोपी रहमान मेवात का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि तौसीफ़ फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है। मामले को प्रभावी रूप से जांच करने के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।