पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच कर रही NHRC की टीम बोली, हम पर भी हमला कर रहे हैं गुंडे

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम मंगलवार को जाधवपुर पहुंची। इस बीच आयोग की टीम ने कहा कि यहां उन पर भी गुंडों की ओर से हमला किया जा रहा है।

0
549
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का कत्ल इस प्रकार हो चुका है कि चुनावी हिंसा की जांच करने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार की टीम मंगलवार को जाधवपुर पहुंची तो आयोग की टीम पर बहाबी गुंडों की ओर से हमला कर दिया गया। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में 40 से ज्यादा घरों को तबाह कर दिया गया। हमें भी यहां गुंडों के हमले झेलने पड़ रहे हैं।’ इस बीच राज्यसभा सांसद स्वप्न दास गुप्ता ने एनएचआरसी के सदस्य राजीव जैन को खत लिखकर बंगाल की हिंसा को लेकर चिंता जताई है ।

दासगुप्ता ने लिखा, ‘मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि यहां कानून और व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। तारकेश्वर में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। चुनाव के इतने दिन बाद भी उन पर हमले हो रहे हैं। इसकी वजह कुछ और नहीं है बल्कि उनके राजनीतिक चुनाव के चलते यह किया जा रहा है।’

आपको बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से 18 जून को दिए गए आदेश के तहत एनएचआरसी ने 7 सदस्यों की टीम का गठन किया है। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए टीम लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है और हिंसा में घायल होने वाले लोगों से भी मिल रही है। इस कमिटी के मुखिया एनएचआरसी के सदस्य राजीव जैन हैं, जो लगातार लोगों से मिल रहे हैं और उनकी शिकायतें सुन रहे हैं। इस टीम को शुरुआत में रविवार और सोमवार को ही दौरा करना था, लेकिन लोगों की शिकायतों और बातचीत की रुचि को देखते हुए इस विजिट को एक दिन और बढ़ाते हुए मंगलवार तक करने का फैसला लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here