बिहार में इस समय राजनैतिक माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही RJD (राजद) और JDU (जदयू) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हाल ही में जेडीयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर उनके जन्मदिन के मौके पर तंज कसते हुए उनके तीसरे बेटे के नाम का खुलासा करने को कहा था। जिस पर अब राजनीति शुरू हो गयी है।
दरअसल जेडीयू का मानना है कि लालू प्रसाद यादव के 2 नहीं बल्कि 3 बेटे हैं। इसे लेकर पार्टी की ओर से खुलासे भी किए गए थे। इन्ही आरोपों के बाद अब तेजस्वी यादव ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने बताया है की जिस तरुण यादव का जिक्र जेडीयू कर रही है वो लालू प्रसाद की तीसरे बेटे का नाम नहीं बल्कि तेजस्वी यादव का ही निक नेम है।
और पढ़ें: “मनोज तिवारी” से छिना भाजपा अध्यक्ष का पद,’आदेश गुप्ता’ के हाथों में दिल्ली भाजपा की कमान
इस बात का खुलासा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा सभी जानते हैं कि मेरा नाम तरुण है। जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो सभी मुझे इसी नाम से बुलाते थे। यह परिवार के एक-एक सदस्य, बाहर के लोगों को और मेरे दोस्तों को, सबको मालूम है। वहीं अगर इस विवाद की बात करें तो जेडीयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए सवाल किए थे कि बेनामी संपत्ति वाले दस्तावेज पर एक तरूण यादव का नाम लिखा है, तो बताएं कि ये तरूण यादव कौन हैं? तभी से ये मामला गर्माया हुआ था।