उत्तर प्रदेश में बिजनौर से बलिया तक तैयार हो रहे हैं नए धर्मस्थल, प्रतिदिन हुआ करेगी गंगा आरती

उत्तर प्रदेश की एक हजार से ज्यादा गांवों में गंगा आरती करने के लिए नए स्थलों के निर्माण कार्य की योजना बनाई जा रही है। प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई सारे स्थानों पर गंगा आरती करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

0
318

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश में सांस्कृतिक व्यवस्था को बढ़ाने का काम कर रही है। अयोध्या में दीपोत्सव और वाराणसी में दीप दीपावली का आयोजन होना यह बताता है कि प्रदेश में निरंतर सनातन संस्कृति के कार्यक्रमों को महत्व दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि अब उत्तर प्रदेश में 1038 ऐसे स्थल बनाए जाएंगे जहां से प्रतिदिन मां गंगा की आरती की जाएगी। यह स्थल प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बनेंगे।योजना के तहत बिजनौर से लेकर बलिया तक गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में दोनों किनारों पर बसे गांवों में नए आरती स्थलों के निर्माण की प्रक्रिया पर्यटन विभाग के सहयोग से शुरू की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शुरू होने वाली यह आरती स्थल की योजना उत्तर प्रदेश के अंतिम गांव तक चलाई जाएगी। गंगा आरती को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव से जोड़कर उत्तर प्रदेश सरकार मां गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देना चाहती है।दिसंबर में अन्य विभागों अधिकारियों के साथ ही जल शक्ति मंत्रालय की बैठक में इन गांवों में प्राचीन और ऐतिहासिक धर्मस्थलों और मंदिरों का विकास कर उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here